मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 6, 2023 8:11 PM | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 से अधिक नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 से अधिक नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की है। इस संबंध में खाद्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार राजनांदगांव जिले के देवकट्टा और संबलपुर में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले जाएंगे। वहीं, सक्ती जिले के नन्दौर खुर्द, महासमुंद के बोडराबांधा और आमगांव, मुंगेली के औराबांधा, बलरामपुर के डुमनपान में नवीन धान उपार्जन केन्द्र की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह, कोण्डागांव जिले के बड़े ओड़गांव, कुएमारी और नवागांव तथा गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी और कांकेर जिले के बंडापाल व बेलगाल में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाएंगे। इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मुरारगोटा, बीजापुर जिले के चेरपाल, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के ठेलकाडीह, दंतेवाड़ा जिले के बड़े गोडरे व अरनपुर, रायगढ़ जिले के बटुराकछार, कटाईपाली सी, सरगुजा जिले के बोदा, मंगारी और बेलजोरा में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला