बीते 21 अगस्त से जारी छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन की प्रदेश स्तरीय हड़ताल समाप्त हो गई है। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने कल 13 सितंबर को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी और उन्हें अपनी पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। शासन द्वारा बर्खास्त कर्मचारियों की सेवा वापसी के आश्वासन के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने चौबीस दिनों से जारी अपनी हड़ताल खत्म कर दी।
neww | September 14, 2023 8:43 PM
छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन की प्रदेश स्तरीय हड़ताल खत्म
