मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

छत्तीसगढ़: 14 सितंबर को प्रधानमंत्री रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के 1 दिवसीय दौरे पर रायगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे कोंडातराई में 6000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण-1, चांपा से जमगा के बीच तीसरी रेललाइन, पेण्ड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेललाइन और तलाईपाली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन से जोड़ने वाली ‘मेरी-गो-राउंड’ परियोजना शामिल है। ये रेल परियोजनाएं इस क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ ही माल ढुलाई को भी सुविधाजनक बनाकर सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश के 9  जिलों – दुर्ग, राजनांदगांव, कोंडागांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 1 लाख सिकलसेल परामर्श कार्डों का भी वितरण करेंगे। इन परामर्श कार्डों का वितरण राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत किया जाएगा। श्री मोदी कोंडातराई में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला