छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 29 सितंबर को अगवा किए गए बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियां को माओवादियों ने कल शाम 6 अक्टूबर को रिहा कर दिया। इस जवान को आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के सामने सशर्त रिहा किया गया है। आदिवासी समाज, परिजन और बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर जवान की सकुशल रिहाई के लिए अपील की थी।
neww | October 7, 2023 7:24 PM | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़: 29 सितंबर को अगवा किए गए बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियां को माओवादियों ने 6 अक्टूबर को रिहा किया
