जमशेदपुर की मेजबानी में एशियाई जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 7 सितंबर से शुरू होगा। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 सितंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में विभिन्न देशों के 121 इंटरनेशनल मास्टर शामिल होंगे। इनमें 61 पुरुष और 58 महिला शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के अलावा भारत के प्रथम ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से मौजूद रहेंगे।
neww | September 2, 2023 1:06 PM | Jharkhand | Ranchi
जमशेदपुर की मेजबानी में एशियाई जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 7 सितंबर से शुरू होगा
