मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जम्‍मू कश्‍मीर: अनंतनाग जिले में गडूल गांव में सुरक्षा बलों की आतंकरोधी कार्रवाई सातवें दिन भी जारी

केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में गडूल गांव में सुरक्षा बलों की आतंकरोधी कार्रवाई आज सातवें दिन भी जारी है। इससे पहले बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के उपाधीक्षक तथा सिपाही ने राष्‍ट्र के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिए। 

कश्‍मीर पुलिस के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि गडूल कोकरनाग में हुई मुठभेड में लश्‍कर ए तैयबा का कमांडर उजैर खान मारा गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है। इस मुठभेड में एक और आतंकवादी भी मारा गया। उन्‍होंने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने क्षेत्र के लोगों को मुठभेड स्‍थल के आस पास न जाने का आग्रह किया है क्‍योंकि वहां विस्‍फोटक सामग्री हो सकती है। उन्‍होंने कहा कि छिपे हुए आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए तलाश अभियान जारी रहेगा।

इस बीच उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आतंकी मुठभेड में बलिदान देने वाले सिपाही प्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिपाही प्रदीप सिंह के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर भेजा जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला