मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जम्मू-कश्मीर के गांवों ने शत-प्रतिशत ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त किया, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने की सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण- चरण-2 के अंतर्गत 'मॉडल' श्रेणी में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गांवों द्वारा शत-प्रतिशत ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर की सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा, यह स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश ने प्रगति और विकास में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को अब जम्मू और कश्मीर के कोने-कोने तक विस्तारित किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश भर के लोगों और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों ने क्षेत्र में आए परिवर्तनकारी बदलाव का अनुभव किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला