मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्रालय को आरोग्य मंथन 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब मिला

जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना आयुष्मान भारत, अधिकतम आयुष्मान कार्ड सृजन और आवंटित कोषों का पूर्ण प्रयोग करने के अंतर्गत स्त्री-पुरुष समानता दाखिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब जीता है। यह पुरस्कार कल नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आरोग्य मंथन 2023 के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिन्दर कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव एम. गडकर को दिये। इस मंथन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भागीदारी की।

आरोग्य मंथन का आयोजन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच वर्ष पूरे होने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था। राज्य की स्वास्थ्य एजेंसियों को अपने-अपने राज्यों में श्रेष्ठ अभ्यासों का प्रदर्शन करने को कहा गया था। 

कार्यक्रम के समापन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गोल्डन कार्ड की पीढ़ी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की। जम्मू-कश्मीर ने अब तक गोल्डन कार्ड प्रदान करने के मामले में 90 प्रतिशत लाभार्थी परिवारों को सम्मिलित किया है।

राज्य की स्वास्थ्य एजेंसी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना सेहत स्कीम के अंतर्गत 100 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए घर घर जाकर अपने महत्वकांक्षी अभियान को अंजाम दिया है। इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना सेहत स्कीम ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पांच लाख नागरिकों को निशुल्क उपचार प्रदान करने के एक बड़े मील के पत्थर को पार किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला