जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने देश में अपने लोगों को सबसे अधिक ई-सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। देश में राष्ट्रीय और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर उपलब्ध कराई गई ई-सेवाओं पर जारी छठी रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को ई-उन्नत पोर्टल के जरिए विभिन्न तरह की ई-सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध कराई जा रही हैं।