केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर में प्रत्येक जिले को निर्यात का केन्द्र बनाने के लिए प्रशासन ने ऐसे उत्पादों की सूची तैयार की है जो उन जिलों में तैयार किए जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनकी बडी मांग होने की संभावना है। ''निर्यात केन्द्र के रूप में जिला'' योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के बीस जिलों के 75 उत्पादों की सूची तैयार की गई है जिनकी निर्यात की अपार संभावना है। उद्योग और वाणिज्य विभाग ने कश्मीर घाटी में क्रिकेट के बल्ले, अखरोट, मुश्क बुदजी चावल, शहद, लाल मिर्च, काला जीरा, तरह-तरह की शॉल, लाल चावल, केसर, सेब, रेशम, अखरोट की लकड़ी की नक्काशीदार कलाकृतियां, पशमीना, स्ट्रॉबेरी, पेपरमेशे, तांबे के सामान और अन्य वस्तुओं सहित 45 ऐसे उत्पादों की सूची बनाई है, जिनके निर्यात को इस योजना के अंतर्गत बढ़ावा दिया जाएगा। इसी तरह जम्मू संभाग की भी 32 वस्तुओं की सूची तैयार की गई है। इन सामग्रियों के निर्यात को बढावा देने के लिए जम्मू कश्मीर व्यापार संर्वधन संगठन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
neww | September 27, 2023 8:00 AM | जम्मू कश्मीर - निर्यात केन्द्र
जम्मू- कश्मीर बनेगा निर्यात का केन्द्र, प्रशासन ने तैयार की सूची
