केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – एबी पीएम जय सेहत स्कीम विशेष रूप से कैंसर रोगियों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है। इस योजना के तहत रोगियों को अत्यधिक मंहगे इलाज में मदद मिली है। 5 लाख रुपये तक निशुल्क उपचार जैसी छूट का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से कुल छह हजार 613 रोगियों ने इस वर्ष अगस्त तक सेहत स्कीम के तहत कैंसर का निशुल्क उपाचार कराया।
कश्मीर से तीन हजार 358 कैंसर रोगियों ने शल्य चिकित्सा, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी सहित विभिन्न उपचार कराए। जम्मू से तीन हजार 255 कैंसर रोगियों ने सेहत स्कीम के तहत सूची में शामिल विभिन्न अस्पतालों में उपाचार कराया।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ी एबी पीएम जय सेहत स्कीम के तहत सूची में शामिल अस्पतालों में रोगियों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।