जम्मू-कश्मीर में तीन दिन की वार्षिक कैलाश यात्रा आज जम्मू संभाग के पर्वतीय डोडा जिले के भद्रवाह शहर में शुरू हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिला प्रशासन ने यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। तीर्थयात्रियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए समूचे मार्ग पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। भद्रवाह की पहाड़ी घाटी और आसपास के क्षेत्रों से तीर्थयात्री धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ पवित्र यात्रा में शामिल हो रहे हैं। कैलाश यात्रा की छड़ी मुबारक भद्रवाह शहर के प्राचीन वासुकी नाग मंदिर, गाथा से कैलाश कुंड के लिए रवाना हुई। हयान में एक रात रुकने के बाद यात्रा कल कैलाश कुंड पहुंचेगी। वहां भक्त कैलाश डल के पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद तीर्थयात्रा बुधवार को वापस भद्रवाह के लिए रवाना होगी।
neww | September 11, 2023 8:30 PM | जम्मू-कश्मीर-कैलाश यात्रा
जम्मू-कश्मीर: वार्षिक कैलाश यात्रा जम्मू संभाग के डोडा जिले के भद्रवाह शहर में शुरू
