भारत में ग्रामीण क्षेत्रों के तेरह करोड़ घरों को नल से पेयजल प्रदान करने की उपलब्धि हासिल कर ली गई है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा है कि हर घर जल योजना के अंतर्गत केवल चार वर्षों में तेरह करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य और अच्छे रहन-सहन का उपहार दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर को नल से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। जिस समय इस योजना का शुभारंभ किया गया, उस समय ग्रामीण क्षेत्रों में केवल तीन करोड घरों में नल से पेयजल मिल रहा था। सरकार ने कहा है कि देश में अब ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत से अधिक घरों में नल के जरिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।