छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अकलतरा क्षेत्र के ग्राम परसाहीबाना में आज शराब पीने से दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों ने गांव की ही एक महिला से शराब खरीदी थी। पुलिस महिला सहित अन्य संदेहियों से पूछताछ कर रही है। जिले में पिछले साढ़े तीन महीने में तीन अलग-अलग घटनाओं में शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना-प्रदर्शन कर यातायात को बाधित करने का प्रयास किया। वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिजनों के साथ धरना दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। मौके पर अकलतरा के एसडीएम और पुलिस टीम मौजूद थी। वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर शराबबंदी की मांग की।