जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की और सदर हल्के से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,इस मौके पर युवाओं ने मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपदा में जब प्रदेश आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है ऐसे समय में प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी करके प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे मिसाल पेश की है उन्होंने कहा कि आपदा में केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की मदद करने से पीछे हट चुकी है ऐसे समय मे ऐसे निर्णय लेना मुख्यमंत्री की दरियादिली को दर्शाता है,मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों को शहरी क्षेत्रों में 2 बिस्वा ओर ग्रामीण क्षेत्रों में 3 बिस्वा जमीन मुहिया करवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है,मुख्यमंत्री ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बड़ी घोषणा की है जिसके तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को 35000 रुपये की जगह 2 लाख और 2 बेटियों पर 25000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा जारी की जाएगी मुख्यमंत्री ने यह घोषणा इंदिरा गांधी बालिका योजना के तहत की है इससे प्रदेश की बेटियों का मान समान भी बढ़ेगा और कन्या भ्रूण हत्या पर भी रोक लगेगी,इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव नरेश कुमार,जिला युवा कांग्रेस महासचिव पंकज ठाकुर,सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु,दिनेश,रविंद्र, विशाल कुमार व अन्य युवा उपस्थित रहे।
neww | October 7, 2023 5:14 PM | HIMACHAL PRADESH NEWS | HP NEWS
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की
