जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की 2 दिवसीय बैठक 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शुरू होगी। बैठक में भाग लेने के लिए विदेशों से आए मेहमानों का आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस बैठक में जी-20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों के 65 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक के दौरान वैश्विक-आर्थिक परिदृश्य और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता सहित विभिन्न मुद्दों पर अनेक जनभागीदारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले प्रतिनिधियों को वनोपजों से बनाए गए खास उत्पादों के साथ ही छत्तीसगढ़ का बस्तर आर्ट उपहार के रूप में दिया जाएगा। वहीं, प्रतिनिधियों को गिफ्ट पैक में प्रदेश में होने वाले मिलेट्स से बने कूकीज भी दिए जाएंगे।
neww | September 17, 2023 9:58 PM | Chhattisgarh
जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की 2 दिवसीय बैठक 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में होगी शुरू
