जी-20 के अंतर्गत दीर्घकालिक वित्तीय व्यवस्था संबंधी कार्य समूह की चौथी बैठक आज से वाराणसी में शुरू हो गई है। इस बैठक में 2023 के लिए जी-20 की दीर्घकालिक वित्तीय व्यवस्था की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में प्राथमिकता के तीन क्षेत्र निर्धारित किये गये हैं। इनमें जलवायु परिवर्तन संबंधी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समय से उपयुक्त संसाधन जुटाने की प्रक्रिया, सतत् विकास लक्ष्यों के लिए वित्तीय व्यवस्था पर चर्चा और इसके लिए क्षमता निर्माण शामिल हैं। ये क्षेत्र सतत् विकास और जी-20 की अध्यक्षता के विषय वसुधैव कुटुम्बकम पर भारत की प्राथमिकता को दर्शाते हैं। भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत दो दिन की इस बैठक में जी-20 के सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
neww | September 13, 2023 1:20 PM | नया वाराणसी जी-20 वित्तीय बैठक
जी-20 दीर्घकालिक वित्तीय व्यवस्था संबंधी कार्य समूह की चौथी बैठक आज से वाराणसी में शुरू
