जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्राध्यक्षों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिये गये रात्रि भोज में बैक ड्रॉप में नालंदा के पुराने विश्वविद्यालय के धरोहर को चित्र के रुप में प्रदर्शित करने पर उसकी सराहना की जा रही है।
लोगों ने इसे बिहार के प्राचीन गौरव को विश्वमंच पर रखने का प्रयास बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों को नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास के बारे में जानकारी दे रहे थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार का सम्मान बढ़ाया है। आम लोगों ने भी कहा है कि इससे गर्व की अनुभूति हुई है।