मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 24, 2023 8:22 PM | Chhattisgarh

printer

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को समूह का पूर्ण सदस्य बनाने पर भारत ने अपनी नेतृत्व क्षमता सिद्ध की है–प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को समूह का पूर्ण सदस्य बनाने पर भारत ने अपनी नेतृत्व क्षमता सिद्ध की है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में आज श्री मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित भारत-मध्यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा आने वाले सैकडों वर्ष के लिए विश्व व्यापार का आधार बनेगा। उन्होंने इस गलियारे की तुलना सिल्क रूट से की, जो भारत के समृद्ध काल में व्यवसाय और व्यापार का प्रमुख माध्यम था।

श्री मोदी ने जी-20 के साथ भारत की युवा शक्ति के जुड़ाव का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम दिल्ली में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के विश्वविद्यालयों के लाखों विद्यार्थी एक-दूसरे से जुडेंगे। प्रधानमंत्री ने कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि 26 सितम्बर को इस कार्यक्रम को देखें और इससे जुडें। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में विश्व विरासत स्थलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्री मोदी ने कहा कि चन्द्रयान-3 का चन्द्रमा पर उतरना देश के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने चन्द्रयान-3 महाक्विज की भी बात की। श्री मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर खादी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया।

1 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है आप भी अपना वक्त निकाल कर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में अपना हाथ बताएं आप अपनी गली आस पड़ोस पार्क नदी सरोवर या फिर किसी दूसरे सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान से जुड़ सकते हैं और जहां अमृत सरोवर बने हैं वहां तो स्वच्छता अवश्य करनी है स्वच्छता की यह कार्यअंजलि ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री ने श्रोताओं को त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय उत्पादों की खरीद का मंत्र भी याद दिलाया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला