अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच – यू एस आई एस पी एफ के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अघी ने कहा है कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण स्मरणीय वर्ष के रूप में दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत, विश्व में सबसे अधिक चर्चित होने वाले देश और तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत के दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है। श्री अघी ने कहा कि भारत चन्द्रमा पर पहुंच चुका है।
यू एस आई एस पी एफ के अध्यक्ष ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता वैश्विक आर्थिक और भौगोलिक राजनीतिक स्थिति सुनिश्चित करने के समय में प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि विश्व उभरती अर्थव्यवस्थाओं और अल्प विकसित तथा विकासशील देशों की आवाज के रूप में भारत की ओर उम्मीद से देख रहा है। श्री अघी ने अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ श्री बाइडेन की बैठक दोनों देशों के सशक्त संबंधों को और सुदृढ बनायेगी। इससे पहले जून महीने में प्रधानमंत्री की अमरीका की यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की थी।
neww | September 7, 2023 8:03 AM | जी-20-यू एस आई एस पी एफ
जी-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण स्मरणीय वर्ष के रूप में दर्शाता है : यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष मुकेश अघी
