मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जी-20 शिखर सम्मेलन में शास्त्रीय और समकालीन संगीत की प्रस्तुति से माहौल होगा सुरमय

भारतीय शास्त्रीय और समकालीन संगीत शैलियों के दिग्गज वाद्य कलाकार, जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग ले रहे विश्‍व नेताओं के समक्ष देश की समृद्ध संगीत विरासत प्रस्तुत करेंगे। भारत मंडपम में जी-20 नेताओं के सम्‍मान में कल राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के स्वागत भोज के दौरान भारत वाद्य दर्शनम कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया जाएगा। गंधर्व आराध्यम समूह की इस प्रस्तुति में वाद्य स्वर-लहरियों के माध्यम से भारत की संगीत यात्रा दर्शायी जाएगी। विश्व भर से आमंत्रित प्रतिभागी संतूर, सारंगी, जल-तरंग और शहनाई जैसे शास्त्रीय वाद्य यंत्रों का आनंद ले सकेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला