चौथी जी20 शेरपा बैठक आज से हरियाणा के नूंह जिले में शुरू हो रही है। यह बैठक आईटीसी ग्रैंड भारत होटल और लेमन ट्री होटल में इस महीने की सात तारीख तक चलेगी। हरियाणा सरकार ने आयोजन स्थल के मार्ग पर सिरहॉल बॉर्डर से लेकर खिडकी दौला टोल प्लाजा तक विशेष सजावट की है। गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस बैठक में जी20 के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।
neww | September 3, 2023 9:04 AM | जी-20 शेरपा बैठक
जी-20 शेरपा की चौथी बैठक आज हरियाणा के नूंह में शुरू होगी
