पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र कुमार पांडेय ने आज जौनपुर में लम्पी वायरस के प्रसार को रोकने के लिये पशुओं का नियमित टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लम्पी बीमारी के प्रसार को रोकने के लिये पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थलों में पशुओं के इलाज के लिए दवाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर 2023 तक एक अभियान चलाकर सभी निराश्रित गोवंश को गो-आश्रय स्थल में भेजे। पर्याप्त मात्रा में हरे चारे, भूसे, पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
neww | September 8, 2023 10:05 PM | लम्पी वायरस-जौनपुर
जौनपुर: लम्पी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पशुओं का नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश
