झारखंड मंत्रिमंडल ने कल मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना समेत 32 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की। प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत बेहतर काम करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। 24 ग्राम पंचायत को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार, 5 प्रखंड पंचायत को 15-15 लाख और 2 जिला परिषद को 20-20 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य एवं स्वच्छ प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत भी 24 पंचायत को 10-10 लाख, प्रखंड पंचायत को 15-15 लाख और जिला परिषद को 20-20 लाख रुपये दिए जायेंगे। उत्कृष्ट ग्राम सभा पुरस्कार योजना के तहत 48 ग्राम सभा को 4 -4 लाख रुपये उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जायेंगे। बैठक के बाद मंत्रिडलीय सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए 4 हजार 351 ग्राम पंचायतों में चापानल लगाया जायेगा। वहीं कैंसर का इलाज कर रहे राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों को अब राज्य सरकार को आंकड़ा उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा बैठक में झारखंड राज्य प्रशिक्षण नीति-2023, राज्य में 5 नए थानों के गठन समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई।
neww | October 6, 2023 4:33 PM | Jharkhand | रांची
झारखंड मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना समेत 32 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की
