मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

झारखंड में फसलों, प्रकृति की पूजा तथा भाई और बहन के बीच प्‍यार के बंधन से संबंधित अत्‍यंत लोकप्रिय महोत्‍सवों में से एक कर्मा पूजा मनायी जा रही

झारखंड में फसलों, प्रकृति की पूजा, भाई और बहन के बीच प्‍यार के बंधन तथा कर्म वृक्ष के महत्‍व से संबंधित अत्‍यंत लोकप्रिय महोत्‍सवों में से एक कर्मा पूजा मनायी जा रही है। इस महोत्‍सव के दौरान कर्म वृक्ष की शाखा को उठाकर कर्मा नर्तक, गायन और नृत्‍य करते हैं। इसमें पारंपरिक तरीके से दूध और चावल में रखी गई कर्म वृक्ष की शाखा को आयोजन स्‍थल के मध्‍य में रखा जाता है जहां सामूहिक नृत्‍य किया जाता है। राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन, केन्‍द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्म महोत्‍सव के उत्‍सव पर लोगों की समृद्धि की कामना की है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला