झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को तीन महीनों के अंदर राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने डीजीपी से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी से थाना का हर एक एरिया कवर हो। अदालत ने गृह सचिव को इस आदेश की कॉपी देने का निर्देश दिया है, ताकि आदेश का अनुपालन किया जाए। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने एक मामले में सुनवाई के दौरान थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज का बैक-अप उपलब्ध नहीं होने के बाद यह आदेश पारित किया है। अदालत ने यह भी कहा है कि पुलिस यह सुनिश्चित करें कि 18 महीने का रिकॉर्ड सीसीटीवी में उपलब्ध रहे।
neww | September 27, 2023 4:28 PM | झारखंड हाईकोर्ट
झारखंड हाईकोर्ट ने तीन महीनों के अंदर राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया आदेश
