झारखंड हाईकोर्ट में आज सिविल जज जूनियर डिवीजन की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने 35 वर्ष की उम्र सीमा खत्म होने के कारण परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने की छूट दे दी। अदालत ने 21 सितंबर तक प्रार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने का निर्देश दिया है। साथ ही अदालत ने कहा है कि परीक्षा का अंतिम परिणाम हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित होगा। गौरतलब है कि अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट की मांग को लेकर याचिका दायर की थी।
neww | September 13, 2023 8:52 PM | jharkhand news | Ranchi
झारखंड हाईकोर्ट में आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई
