मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

टिहरी जिले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला का आयोजन

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए टिहरी जिले में राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में स्वयं सहायता समूहों ने अब तक 13 लाख रुपये से अधिक के उत्पाद बेचे हैं। 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस 10 दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ ही ग्राम्य विकास विभाग और उरेडा के गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में वृहद् रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया। इस मौके कई युवाओं ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि इस राष्ट्रीय स्तर के मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के 138 स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। साथ ही मेले में सरकारी विभागों ने आम लोगों तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए 50 स्टॉल लगाए हुए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला