टिहरी झील में आयोजित 4 दिवसीय टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप सम्पन्न हो गया हैै। इसमें 14 गोल्ड, 7 रजत और 8 कांस्य पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश ऑवर ऑल चैंपियन रहा। समारोह में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विजेता और उपविजेता टीमों के प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा कि विशाल टिहरी जलाशय में जलक्रीड़ा की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के जलाशयों का पूरा उपयोग हो रहा है, जिससे पर्यटक उत्तराखण्ड की ओर रुख कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला चौम्पियनशिप और क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इन स्पर्धाओं में 22 राज्यों 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
neww | September 18, 2023 3:55 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
टिहरी झील में आयोजित 4 दिवसीय टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप हुआ सम्पन्न
