केंद्रीय संचार ब्यूरो डालटनगंज ने स्वच्छता अभियान के तहत जिले के राजकीय ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की है। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर विद्यालय परिसर की सफाई की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार एवं सुफल भेंगरा भी मौजूद थे।
neww | September 29, 2023 9:22 PM | झारखंड रांची स्वच्छता अभियान
डालटनगंज: स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
