सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है कि डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने डीजल वाहनों पर अतिरिक्त जीएसटी लगाने की मीडिया की खबरों का खंडन किया। श्री गडकरी ने कहा कि सरकार की जानकारी में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीजल वाहनों से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार स्वच्छ और हरित ईंधन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है।
neww | September 13, 2023 8:03 AM | गडकरी जीएसटी डीजल
डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं
