मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे। गिरिडीह जिला प्रशासन ने डुमरी उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रेयस लकड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तरह- तरह के उपाय किये जा रहे हैं। डुमरी में 199 और बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा के 174 बूथों पर मतदानकर्मियों को रवाना किया जायेगा। श्री लकड़ा ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और महिला मतदाताओं के लिए 4 पिंक बूथ बनाये जा रहे हैं। कल सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि लगभग 2 लाख 98 हजार मतदाता 373 बूथों पर 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला  करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से भयरहित होकर अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि डुमरी के अधिकांश बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है। सभी संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला