डुमरी विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। उपचुनाव में अबतक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन 64 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ जिसमें गिरिडीह के डुमरी और बोकारो जिले के चंद्रपुरा एवं नावाडीह प्रखंड में आयोजित इस लोकतंत्र के पर्व में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी दिखी। डुमरी उपचुनाव के मतदान के साथ ही आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी और झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी समेत 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। आगामी 8 सितम्बर को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रेयस लकड़ा ने बताया कि सभी इवीएम को कड़ी सुरक्षा में वज्रगृह भेजा जा रहा है।
neww | September 5, 2023 8:36 PM | Jharkhand | Ranchi
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण हुए सम्पन्न
