डेंगू की रोकथाम के लिए देहरादून जिले के बाद अब हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में माइक्रोप्लान बनाकर महा अभियान चलाया जाएगा। इस संबध में स्वास्थ्य सचिव डाक्टर आर राजेश कुमार ने निर्देश दिये हैं। डेंगू की रोकथाम के लिये सभी जिलाधिकारियों की समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य सचिव ने गैर पंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने हरिद्वार में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं को पंचायती राज और शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित करने को भी कहा है।
डेंगू की रोकथाम के लिए हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में माइक्रोप्लान बनाकर चलाया जाएगा महाअभियान
