मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

डेंगू रोकथाम महाअभियान में देहरादून के शहरी क्षेत्र में 4 हजार 456 लार्वा साइट को नष्ट किया गया

डेंगू रोकथाम के तहत देहरादून में चलाए गए महाअभियान में शहरी क्षेत्र के 24 अतिसंवेदनशील वार्डों के 25 हजार 303 घरों में 4  हजार 456 लार्वा साइट को नष्ट किया गया है। इस दौरान लार्वानाशक का छिड़काव किया गया और बुखार के 227 मरीजों को दवाईयां भी वितरित की गई। महाअभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों और आशा फैसिलिटेटर ने सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन अभियान चलाते हुए डेंगू लार्वा साइट को चिन्हित किया और लार्वा साइट को नष्ट किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला