पहले सिंगल्स में मोरक्को के यासीन दिलीमी ने भारत के शशिकुमार मुकुंद को छह-सात, सात-पांच, चार-एक से पराजित कर अपने देश को एक-शून्य की बढ़त दिला दी। तीसरे सेट में मुकूंद चोट के कारण बीच मुकाबले से हट गए। दूसरे सिंगल्स में सुमित नागल ने एडम माउंदिर को लगातार सेट में 6-3, 6-3 से हराकर भारत को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
कल डबल्स में रोहन बोपन्ना और युकी भाम्बरी की जोड़ी का मुकाबला इलियट बेंचेट्रिट और यूनस लालामी लाराओसी की जोड़ी से होगा। रिवर्स सिंगल्स सोमवार को खेले जाएंगे