मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 17, 2023 12:34 PM | डेविस कप

printer

डेविस कप विश्‍व ग्रुप-2 में आज लखनऊ में भारत के रोहन बोपन्‍ना और यूकी भाम्‍बरी का मुकाबला मोरक्‍को के इलियट बेनचेट्रिट और यूनेस लालमी लाराउसी से होगा

 
डेविस कप विश्‍व ग्रुप-2 में आज लखनऊ में भारत के रोहन बोपन्‍ना और यूकी भाम्‍बरी की जोडी का मुकाबला मोरक्‍को के इलियट बेनचेट्रिट और यूनेस लालमी लाराउसी की जोडी से होगा। रोहन बोपन्‍ना आज डेविस कप में अपना अंतिम मैच खेलेंगे। रिवर्स सिंगल्‍स में भारत के सुमिल नागंल का सामना  यासिने डिलमी से और शशि कुमार मुकुंद का सामना आदम माउंदिर से होगा। इससे पहले कल सिंगल्‍स के पहले मुकाबले में शशि कुमार मुकुंद को यासिने डिलमी से खेलते समय मांसपेशियों में खिचाव के कारण मैच हटना पडा और यह मुकबला डिलमी के नाम हो गया। लेकिन बाद में सुमित नागंल ने आदम माउंदिर को 6-3, 6-3 से हराकर भारत को बराबरी ला दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला