मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

तमिलनाडु पटाखा विस्‍फोट में मारे गये लोगों के निकट संबंधियों के लिए सहायता राशि की घोषणा

तमिलनाडु के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एम सुब्रह्मणयम आज बैंगलुरू में उस स्‍थान पर गये जहां कल हुए पटाखा विस्‍फोट में मारे गये चौदह लोगों के शव रखे हैं। उनके परिवारों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। श्री सुब्रह्मणयम ने बताया कि विस्‍फोट में मारे गये लोगों के पार्थिव शरीर उनके जिलों में भेजने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। इन लोगों को पटाखों की पैकिंग के लिए धर्मापुरी और कृष्णागिरी जिलों से बुलाया गया था। उन्‍होंने बताया कि मारे गये लोगों के निकट संबंधी को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि दी जायेगी।

श्री सुब्रह्मणयम ने बताया कि बेहतर सुविधाओं और इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल लोगों को दूसरे अस्‍पतालों में भेजने का निर्देश दिया गया है। कल शाम हुए विस्‍फोट में सात लोग घायल हुए थे। तमिलनाडु में होसुर के निकट एक सीमावर्ती गांव में यह विस्‍फोट हुआ था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला