तमिलनाडु सरकार ने आज कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम योजना की शुरूआत की। इसके अंतर्गत एक करोड़ महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत करते हु मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने कहा कि महिलाओं की भूमिका को हमेशा कमतर आंका जाता है और उनके अधिकारों की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण का अधिकार समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
यह योजना दिवंगत मुख्यमंत्री और डीएमके के संस्थापक सी.एन.अन्नादुरई के जन्म स्थान कांचीपुरम में शुरू की गई। राज्य इस योजना के लिए सालाना 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिसका उद्देश्य परिवारों की महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा में सुधार करना है।
neww | September 15, 2023 1:07 PM | चेन्नई-स्टालिन-महिला योजना
तमिलनाडु सरकार ने कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम योजना की शुरूआत की
