तीसरा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आज पुणे के निकट बालेवाडी में शिव छत्रपति खेल परिसर में आरंभ हुआ। दो दिन के इस सम्मेलन में देशभर के प्रख्यात वक्ता और विद्वान सहित लगभग सात हजार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में अन्य विषयों के अतिरिक्त विकसित भारत का भाषाई परिदृश्य, हिंदी के विकास में मीडिया की भूमिका तथा भारतीय सिनेमा और हिंदी विषय पर विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन के दौरान तीन लाख 51 हजार शब्दों का शब्दकोश – हिंदी शब्द सिंधु और एक ई-कार्यालय ऐप भी शुरू किया जाएगा।
neww | September 14, 2023 1:09 PM | पुणे-आधिकारिक भाषा सम्मेलन
तीसरा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आज पुणे के निकट बालेवाडी में शिव छत्रपति खेल परिसर में आरंभ
