तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कल कहा कि अगर भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद -यूएनएससी- का स्थायी सदस्य बनता है तो ये तुर्किये के लिए गर्व की बात होगी। तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा कि सभी अस्थायी सदस्यों को बारी-बारी से सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने का अवसर मिलना चाहिए। वे एक संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों – चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका तक ही दुनिया सीमित नहीं है बल्कि इससे कहीं बड़ी और विशाल है।
neww | September 11, 2023 8:09 AM | तुर्किये-भारत
तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने किया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन
