मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

तेलंगाना के उद्योग राज्‍य मंत्री के. तारक रामाराव ने हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच जीवन विज्ञान-प्रौद्योगिकी गलियारा बनाने पर जोर दिया

तेलंगाना के उद्योग राज्‍य मंत्री के. तारक रामाराव ने हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच जीवन विज्ञान-प्रौद्योगिकी गलियारा बनाने पर जोर दिया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो वर्ष में तेलंगाना में जीवन विज्ञान क्षेत्र 14 प्रतिशत की राष्‍ट्रीय औसत की तुलना में 23 प्रतिशत बढ़ा है। हैदराबाद में जीनोम वैली में अनुसंधान प्रयोगशाला के एक समारोह में उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद करीब पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित किए गए और पारिस्थितिकी प्रणाली का विस्‍तार करके हैदराबाद को वर्ष 2030 तक ढाई सौ अरब डॉलर का उद्यम बनाने की परिकल्पना तैयार की गई है।

शिक्षा और कौशल में निवेश की आवश्‍यकता पर जोर देते हुए श्री राव ने बॉयोकॉन ग्रुप के अध्‍यक्ष किरण मजूमदार शॉ से राज्‍य सरकार के साथ शिक्षा क्षेत्र में सहयोग करने को कहा, क्योंकि राज्‍य में शीघ्र ही जीवन विज्ञान विश्‍वविद्यालय शुरू किया जा रहा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला