तेलंगाना सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, उनके परिवार और कर्मचारी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों के लिए नकद रहित स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने कल कर्मचारी स्वास्थ्य कल्याण न्यास (ई एस सी टी) का गठन किया।
कर्मचारी और पेंशनभोगी हर महीने ई एस सी टी में एक निर्धारित राशि का अंशदान करेंगे। यह राशि हर महीने उनके वेतन अथवा पारिश्रमिक या पेंशन से काटी जाएगी। राज्य सरकार भी हर महीने इस न्यास में समान धनराशि का योगदान करेगी। ई एस सी टी का न्यासी बोर्ड नीतिगत मामलों में सरकार से सिफारिश करेगा और आने वाले दिनों में राज्य सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य योजना के लिए एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति भी करेगी। नई कर्मचारी स्वास्थ्य योजना को लागू करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे।