मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

त्रिपुरा के सिहापीजाला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कल होगा

 
त्रिपुरा में सिहापीजाला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कल होगा। भारतीय जनता पार्टी ने धनपुर सीट से बिंदु देवनाथ को मैदान में उतारा है, जबकि तफज्जल हुसैन बॉक्सनगर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के उम्मीदवार मिजान हुसैन से है। कौशिक चंदा धनपुर से वाममोर्चा के उम्मीदवार होंगे।
  
सिपाहीजाला जिला प्रशासन ने इन दोनों सीटों के लिए सुचारू और पारदर्शी मतदान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। मतदान कर्मी आज ईवीएम और अन्य चुनाव उपकरणों के साथ मतदान स्थलों के लिए रवाना होंगे। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) की सात कंपनियों के अलावा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 15 कंपनियां तैनात होंगी।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें धनपुर में 59 और बॉक्सनगर में 51 हैं। चुनाव आयोग ने दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ चुनाव ड्यूटी पर तैनात व्यक्तियों को डाक मतपत्रों के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान की है। वोटों की गिनती इस महीने की 8 तारीख को होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला