छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से शुरू की गई परिवर्तन यात्रा आज कांकेर पहुंची। इस दौरान भानुप्रतापपुर और माकड़ी में जगह जगह इस यात्रा का स्वागत किया गया। इस परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते शामिल हुए और एक जनसभा को संबोधित किया।
वहीं, भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा कल सोलह सितंबर को दोपहर राजनांदगांव पहुंचेगी। कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।