दंतेवाड़ा से शुरू हुई पहली परिवर्तन यात्रा आज बलौदाबाजार जिले के कसडोल पहुंची। इस यात्रा में केन्द्रीय परिवहन राज्यमंत्री श्रीपद नाईक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, गुरू बालदास, शिवरतन शर्मा और महेश गागड़ा शामिल हुए। केन्द्रीय परिवहन राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है और उन्होंने अंत्योदय का सिद्धांत हमें दिया है। समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यटन के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है। 5 सालों के दौरान कोई भी प्रस्ताव बनाकर केन्द्र को नहीं भेजा गया है। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो भी वायदे किए उन्हें पूरा नहीं किया है। 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और शराब बंदी का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।
इसके बाद यह परिवर्तन यात्रा बिलाईगढ़ पहुंची, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और शिवरतन शर्मा ने सभा को संबोधित किया। इससे पहले, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पिथौरा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और विधायक शिवरतन शर्मा शामिल हुए।