दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में कल 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। दो अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कल स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ प्रभात फेरी निकाल कर किया जाएगा। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई जाएगी। इस स्वच्छता रैली में रायपुर रेल मंडल के अधिकारी और स्काउट गाइड तथा खेल संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इसी तरह, सत्रह सितंबर को स्वच्छ संवाद, अट्ठारह और उन्नीस सितंबर को स्वच्छ स्टेशन तथा बीस और इक्कीस सितंबर को स्वच्छ रेलगाड़ी विषय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
neww | September 15, 2023 10:10 PM
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा का होगा आयोजन
