दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 107 स्थानों पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें 50 हजार से अधिक रेलकर्मियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। बिलासपुर रेलमंडल के अपर महाप्रबंधक के नेतृत्व में बिलासपुर के इलेक्ट्रिक लोको शेड, कंट्रोल ऑफिस के अलावा दुर्ग कोचिंग डिपो, सहित अन्य यूनिट स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई की गई। वहीं, रायपुर रेलमंडल में चलाए गए स्वच्छता अभियान में रेलमंडल प्रबंधक संजीव कुमार ने स्टेशन परिसर को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
neww | October 1, 2023 8:36 PM | Chhattisgarh
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 107 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया
