दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन आज से सत्रह अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 12 से 16 अक्टूबर के बीच 18 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक-एक दिन के लिए रद्द किया गया है। वहीं, आज से 17 अक्टूबर तक 12 ट्रेनों का परिचालन दो-दो दिनों के लिए रद्द किया गया है। इसी तरह, तीन गाड़ियों का परिचालन तीन दिन के लिए तथा चार ट्रेनों का परिचालन चार दिनों के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा उनतीस सितंबर से पन्द्रह अक्टूबर तक पुरी से चलने पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ईब-झारसुगुड़ा-सम्बलपुर-वेरसा होकर चलेगी।
neww | September 29, 2023 9:12 PM
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में कुछ ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर तक रहेगा प्रभावित
