मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 29, 2023 9:12 PM

printer

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में कुछ ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर तक रहेगा प्रभावित

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन आज से सत्रह अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 12 से 16 अक्टूबर के बीच 18 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक-एक दिन के लिए रद्द किया गया है। वहीं, आज से 17 अक्टूबर तक 12 ट्रेनों का परिचालन दो-दो दिनों के लिए रद्द किया गया है। इसी तरह, तीन गाड़ियों का परिचालन तीन दिन के लिए तथा चार ट्रेनों का परिचालन चार दिनों के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा उनतीस सितंबर से पन्द्रह अक्टूबर तक पुरी से चलने पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ईब-झारसुगुड़ा-सम्बलपुर-वेरसा होकर चलेगी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला