मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और द कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने दिल्ली सचिवालय में बैठक की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और द कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के पदाधिकारियों ने आज दिल्ली सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने, राजधानी के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सीआईआई ने इन सभी क्षेत्रों में दिल्ली सरकार का सहयोग करने के लिए प्रस्ताव भी रखा। 
इस अवसर पर श्री केजरीवाल ने कहा कि चीन और दुबई में क्लाउड सीडिंग तकनीक की तर्ज पर, दिल्ली में भी सर्दी के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी की सड़कों को और बेहतर बनाने और उनके सुंदरीकरण के लिए सीआईआई सरकार को सहयोग करेगा।  
इस बैठक के दौरान सीआईआई ने नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक और व्यावसायिक भूमि के सर्किल रेटों को कम करने का अनुरोध किया। इस पर श्री केजरीवाल ने राजस्व मंत्री आतिशी को सर्किल रेट तर्क संगत बनाने पर काम करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में राजस्व मंत्री आतिशी, उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज, डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह और सीआईआई के पदाधिकारी शामिल रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला